Showing posts with label CRICKET. Show all posts
Showing posts with label CRICKET. Show all posts

Apr 9, 2013

आईपीएल में बेटे संग खेलेंगे सचिन

आईपीएल के अगले सत्र में सचिन तेंदुलकर अपने बेटे अर्जुन के साथ क्रिकेट खेलते दिख सकते हैं। इस संभावना के सच होने के पीछे पूरे पांच कारण इशारा कर रहे हैं।

सचिन तेंदुलकर पिछले कुछ समय से अभ्यास कैंप में अर्जुन को ट्रेनिंग देते दिखते हैं। हाल ही में हुए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड सीरीज के दौरान टीम इंडिया के अभ्यास कैंप में अर्जुन अभ्यास करते दिखे थे।

इन दिनों मुंबई इंडियंस के ट्रेनिंग कैंप में सचिन खुद से अर्जुन को शॉट खेलने की बारीकियां सिखाते दिख रहे हैं।


आईपीएल में कई पूर्व क्रिकेटरों और नेता के बेटे आसानी से जगह पा चुके हैं। पूर्व क्रिकेटर श्रीकांत के बेटे अनिरुद्ध श्रीकांत और रोजर बिन्नी के लाडले स्टुअर्ट बिन्‍नी इन दिनों आईपीएल टीमों में शामिल हैं।

सुनील गावस्कर के सुपुत्र रोहन गावस्कर और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव भी आईपीएल की टीमों मे रह चुके हैं। खास बात यह है कि इन क्रिकेटरों के नाम खास उपलब्धि दर्ज नहीं हैं।

ऐसे में कहा जा सकता है कि सचिन के बेटे अर्जुन भी अगले सत्र में आईपीएल की किसी टीम का हिस्सा बन सकते हैं। वैसे भी अर्जुन मुंबई की अंडर-14 टीम का हिस्सा बन चुके हैं।

वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर शिवनारायण चंद्रपाल ने बेटे के साथ खेलने की हसरत एक क्लब मैच में पूरी की है।

‌पिछले साल सितंबर में हुए इस मैच में शिवनारायण चंद्रपाल ने बेटे तेगनारायण के साथ क्लब मैच में शतकीय साझेदारी की थी।

शायद इसी तर्ज पर सचिन अर्जुन के साथ आईपीएल के सहारे बेटे के साथ खेलने की इच्छा को पूरी कर सकते हैं।

Mar 26, 2013

सर रविंद्र जडेजा! ट्विटर पर चुटकुलों की भरमार

सर रविंद्र जडेजा भले ही अपनी कामयाबी का श्रेय आर अश्विन को दे रहे हों लेकिन ट्विटर पर उनके प्रशंसक उन्हें लगान के भुवन का अवतार मान रहे हैं। फिरोजशाह कोटला में भारत की जीत के बाद ही रविंद्र जडेजा ट्वटिर पर छा गए।

रविंद्र जडेजा को लेकर चुटकुले पहले से ही ट्वटिर पर आते रहे हैं लेकिन इस बार कुछ ज्यादा ही ट्वीट्स उन पर किए गए। मैच के बाद लोगों ने ट्विटर पर टिप्पणियां करके एक दूसरे का मनोरंजन किया। पेश हैं कुछ चुनिंदा ट्वीट्स...


Sir Ravindra Jadeja
भारत ने एक भी ऐसा टेस्ट मैच नहीं हारा है जिसमें श्री श्री श्री रविंद्र जडेजा को अंतिम एकादश में शामिल किया गया हो।

The UnReal Times ‏

फिरोज शाह कोटला में सर ने गेंद को पिच पर टर्न नहीं कराया था बल्कि उन्होंने धरती को ही घुमा दिया था।

Tharki Doctor
सर रविंद्र जडेजा के फेसबुक फैन पेज के एडमिन रजनीकांत है।

Gautam
एक बार सर रविंद्र जडेजा मानसून में क्रिकेट खेल रहे थे, और मैच के कारण बारिश रद्द हो गई थी।

Keh Ke Peheno
सर रविंद्र जडेजा चैन्ने सुपरकिंग्स के लिए आईपीएल में खेल रहे हैं, इसलिए सीएसके को एडवांस में ही विजेता घोषित किया जाता है।

vikkkkkassss
जो लोग क्रिकेट नहीं खेल सकते उनके लिए सर रविंद्र जडेजा ने फुटबॉल का अविष्कार किया है।

Ra_Bies
एक बार अमेरिका ने सर रविंद्र जडेजा को वीजा नहीं दिया था, और तब से ही यह देश क्रिकेट नहीं खेल सकता।

Ra_Bies ‏
धरती और मंगल के बीच होने वाली क्रिकेट सीरीज के विजेता को सर रविंद्र जडेजा ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।


The UnReal Times ‏
ब्रिटेन की महारानी दूसरों को नाइटहुड के सम्मान से नवाजती हैं, जबकि रविंद्र जडेजा ने महारानी को नाइटहुड से नवाजा है।

Mr. Tippler ‏
सर रविंद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी के कारण ही क्रिकेट एकमात्र ऐसी चीज है जिससे रजनीकांत भी डरते हैं।

Demented
एक बार सर रविंद्र जडेजा सेकंड हैंड मारूति से एफ1 रेस में उतरे थे और जीत गए थे।

Ketan Pratap ‏
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का नाम बदलकर बॉर्डर जडेजा ट्रॉफी कर दिया गया है।

Arup Roy
आस्ट्रेलिया के बैटिंग ऑर्डर में आग लगाकर सर रविंद्र जडेजा ने होली सीजन की शुरूआत कर दी है।


The Lie Lama
सिर्फ सर रविंद्र जडेजा ही द डर्टी पिक्चर को क्लीन कर सकते हैं।

Diwakar
सर जडेजा ने 80 ओवरों के बाद अंपायर को नईं गेंद दी।

sandip goswami
सर रविंद्र जडेजा लगान में अंग्रेजों को हराने वाली टीम के भुवन का अवतार हैं।

Bhaskar.N.H
अब से जिस सीरीज में भी जडेजा खेलेंगे उसे एशेज कहा जाएगा क्योंकि वह अपने विरोधियों को राख कर देंगे।

Jobless Scholar™
अब सर रविंद्र जडेजा को टी-20 मैच का इंतजार है ताकि वह तीहरा शतक लगा सकें।

Jan 20, 2013

टीम इंडिया ने वनडे रैंकिंग में अव्वल स्थान हासिल कर लिया...


रांची में धोनी का राज हुआ। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने वनडे रैंकिंग में अव्वल स्थान हासिल कर लिया। आईसीसी की ताजा जारी वनडे टीम रैंकिंग में भारतीय टीम 119 रेटिंग के साथ पहले पायदान पर है। इंग्लैंड एक स्थान सरक कर दूसरे पायदान पर आ गया है। जबकि साउथ अफ्रीका तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने अपने कप्तान का रुतबा कायम रखते हुए इंग्लैंड को एकजुट हो कर सात विकेट से हराया। गेंदबाजों ने जहां मिल कर मेहमान टीम को 155 रन पर समेटा, वहीं विराट कोहली ने आखिरी पंच लगाते हुए 77 रन की नाबाद पारी खेली। पाकिस्तान से 1-2 की पराजय के बाद राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ 9 रन की हार ने मेजबान टीम को बैकफुट पर कर दिया था। लेकिन जैसा कि कहा जाता है, हिम्मत ए मर्दा, मदद ए खुदा। ठीक इसी तर्ज पर टीम के नए पैंतरे एकाएक क्लिक होने लगे और टीम फिर से जीत के ट्रैक पर लौट आई। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के घर रांची में यह पहला इंटरनेशनल मुकाबला था। इस मैदान पर मिली जीत ने टीम इंडिया को आने वाले कठिन सीजन के लिए जीत के कुछ सूत्र दे दिए। धोनी एंड कंपनी को यहां कुछ ऐसे पाठ सीखने को मिले जिसे यदि वे निखार लें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में उनकी विजय तय हो जाएगी

May 8, 2011

जब एक ही गेंद पर दो तरीके से आउट हुए रायडू

क्रिकेट मैदान पर कई बार हास्यास्पद स्थिति पैदा होती है। कभी बल्लेबाजों द्वारा खेला गया अटपटा शॉट तो कभी अजीब सी मिसफिल्डिंग। कुछ ही ऐसी रोचक स्थिति पैदा हुई मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स मुकाबले में जब अंबाती रायडू एक ही गेंद पर दो तरीके से आउट हुए। अंबाती रायडू ने इस मुकाबले में 39 गेंदों में 59 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के जड़े। हालांकि वे जिस अंदाज में आउट हुए वो भी बड़ा हास्यास्पद था। मुंबई पारी के 19वें ओवर के 5वें गेंद पर एक्सट्रा कवर के ऊपर से शॉट खेलने के लिए बैकफुट पर गए। गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर हवा में चली गई और वीरेंद्र सहवाग ने उनका कैच पकड़ा। हालांकि चौंकाने वाली बात ये थी कि शॉट खेलने के दौरान अंबाती विकेट इतने करीब पहुंच गए कि उनके दाएं पैर ने स्टंप बिखेर दिया। यह पूरा माजरा टीवी रिप्ले देखने के बाद साफ हुआ। उन्हें कैच आउट की जगह हिट विकेट करार दिया गया। हालांकि विकेट जेम्स हॉप्स के खाते में ही गया।

Jan 20, 2011

अब तक की सबसे अच्छी भारतीय फिल्म है 'धोबी घाट'-राहुल बोस फिल्मकार

अलग तरह की भूमिकाएं निभाने के लिए मशहूर अभिनेता राहुल बोस फिल्मकार किरण राव के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'धोबी घाट' की प्रशंसा करते हुए नहीं थकते। वह इस फिल्म को विश्व-स्तरीय बताते हैं।

बोस ने ट्विटर पर लिखा है, "एक निजी प्रदर्शन में 'धोबी घाट' देखी। मैं किरण राव को नमन करता हूं, मेरे द्वारा अब तक देखी गई फिल्मों में से सबसे अच्छी भारतीय फिल्मों में यह शामिल है। यदि हम वाकई भारतीय सिनेमा में वास्तविक सिनेमा खोजें तो हमारी खोज मार्मिक और दिल को छू लेने वाली फिल्म 'धोबी घाट' पर आकर खत्म हो जाती है।"

आमिर खान के निर्माण में बनी 'धोबी घाट' शुक्रवार को प्रदर्शित होने जा रही है। इसमें आमिर के अलावा प्रतीक बब्बर, कृति मल्होत्रा और मोनिका डोगरा ने अभिनय किया है।

बोस ने 'धोबी घाट' में अभिनय के लिए प्रतीक, मोनिका, कृति व आमिर की सराहना की है। उन्होंने फिल्म का सम्पादन और संगीत भी बेहतरीन बताया है।

आपकी बात

आमिर खान की होम प्रोडक्‍शन फिल्‍म ‘धोबीघाट’ शुक्रवार को रिलीज होने वाली है। कई जानकार इसे उम्‍दा फिल्‍म मान रहे हैं तो कई इसकी आलोचना भी कर रहे हैं। आपकी नजर में कैसी होगी यह फिल्‍म, अपनी राय जाहिर करें। आप यह भी बता सकते हैं कि ‘घोबीघाट’ आप क्‍यों देखना चाहेंगे- क्‍योंकि यह आमिर खान की फिल्म है

या फिर आमिर की पत्नी ने कैसा डायरेक्शन किया है

रिव्यू पढ़ कर या दोस्तों से पूछकर तय करेंगे

सीरियस फिल्म हो सकती है, नहीं देखेंगे

हीरो-हीरोइन की नई जोड़ी है, देखेंगे

इसके लिए आप नीचे ‘आपका मत’ सेक्‍शन में जाकर वोट भी कर सकते हैं...