Oct 15, 2011

एक लड़की अपने बॉय-फ्रेंड के साथ घूम रही थी.

एक लड़की अपने बॉय-फ्रेंड के साथ घूम रही थी.

बाप ने देख लिया तो लड़की को फोन किया.

बाप -”बेटी, कहाँ हो ?”

बेटी – “पेपर देने आई हूँ …. ”

बाप – बेटी, जरा ध्यान से पेपर देना …..इस पेपर का रिजल्ट आया तो जान ले लूँगा ….. !

संता रेलवे ट्रेक पर आत्महत्या करने गया ।

संता रेलवे ट्रेक पर आत्महत्या करने गया । साथ में वह शराब की बॉटल और मुर्गे की टांग साथ लेकर गया।

किसी शख्स ने संता को रोक कर पूछा: क्या है, ये सब क्यूं लेकर बैठे हो?

संता: साली ट्रेन लेट आई तो कहीं मैं भूख से न मर जाऊं।

एक लड़की पढ़कर चार लोगों को शिक्षित बनाती है

सरकार कहती है कि एक लड़की पढ़कर घर के चार लोगों को शिक्षित बनाती है,


लेकिन लड़की के कॉलेज में पढ़ते समय 40 लड़के फेल हो जाते हैं उसका क्‍या ?

दो बच्चे आपस में झगड़ रहे थे.

दो बच्चे आपस में झगड़ रहे थे.
पहला-मेरी साईकिल तेरी साईकिल से अच्छी है.
दूसरा-नहीं मेरी अच्छी है.
पहला-मेरी कैप तेरी कैप से अच्छी है.
दूसरा-नहीं मेरी अच्छी है.
पहला-मेरी मम्मी तेरी मम्मी से अच्छी है.
दूसरा-हो सकती है…… मेरे पापा भी यही कहते हैं.

एक दिन 6 लोग एक प्लेन में सफर कर रहे थे।--best top jock

एक दिन 6 लोग एक प्लेन में सफर कर रहे थे। उनमें से एक बॉलीवुड अभिनेता था,दूसरा कांग्रेस नेता था ,तीसरा मंत्री था , एक बच्चा था और एक बूढ़ा आदमी था।

अचानक प्लेन में कुछ खराबी आ जाती है। और प्लेन में सिर्फ चार ही पैराशूट रखे होते हैं।

सबसे पहले अभिनेता कूद जाता है। यह बोलते हुए कि मेरी बॉलीवुड को जरूरत है।

फिर कांग्रेस नेता कूद जाता है। यह बोलते हुए कि मेरी कांग्रेस को जरूरत है।

मंत्री जी भी कूद जाते हैं। यह बोलते हुए कि हमारी रेलवे को मेरी बहुत जरूरत है भाई।

अब प्लेन में सिर्फ छोटा बच्चा और बूढ़ा आदमी ही बचता है।


बूढा बच्चे से: बेटा तुम कूद जाओ । तुम्हारी पूरी जिंदगी तुम्हारे सामने पड़ी है। मैं तो अपनी जिंदगी जी चुका हूं। मैं अपनी जिंदगी तुम्हारे लिए त्यागता हूं।

बच्चा बूढ़ा आदमी से हंसते हुए: अरे अंकल अपन दोनों कूद सकते हैं। क्योंकि मंत्री जी तो मेरा स्कूल बैग लेकर कूद गए है