Jan 10, 2013

एक लड़का सदा अपनी मेज़ पर 'पी' लिख कर रखता था...


एक लड़का सदा अपनी मेज़ पर 'पी' लिख कर रखता था। वह
अपनी किताबों और कॉपियों पर भी सदा 'पी' लिख
दिया करता था। घर पर भी उसने जगह-
जगह पर 'पी' लिख छोड़ा था। लोग हैरान होते थे, पर वह
किसी को कुछ
नहीं बताता था। धीरे-धीरे लोगों ने पूछना छोड़ दिया।
हाई स्कूल केबाद वह
कॉलेज में दाखिल हुआ। वहांभी 'पी' लिखने का उसका वह
क्रम चालू रहा। कुछ दिनों तक लड़के आपस में चर्चा भी करते
रहे, पर कोई उसक...े रहस्य को नहीं समझ सका। आखिर में
सहपाठियों ने मज़ाक में उसका नाम ही 'पी साहब' रख
दिया। पर वह क़तई परेशान नहीं हुआ। पढ़ाई में वह खूब मन
लगाता था, अत: एमए में फर्स्ट डिविज़न पास हुआ, और उसे
अपने ही स्कूल में प्रिंसिपल की नौकरी मिल गई।
प्रिंसिपल बनकर जब वह पहले दिन स्कूल में
आया तो छात्रों को अपने'पी' लिखने का रहस्य बताया,
बचपन से ही मेरी कामना थी कि अपने स्कूल का प्रिंसिपल
बनूं। इसी को याद रखने के लिए सदा अपने सामने 'पी'
लिखा हुआ रखता था। आज मेरा वह सपना पूरा हो गया।

एक बार एक अंग्रेज हिन्दुस्तान आया......जरुर पढ़े


एक बार एक अंग्रेज हिन्दुस्तान में आया उसने एक दुकानदार से कहा कि मुझे आप हिंदी सिखाओ। मैं आपके यहां नौकरी करूंगा। उसने कहा मेरे पास एक सेब की दुकान है। यहां जो भी ग्राहक आता है वो तीन चीजें बोलता है।

पहली: सेब क्या भाव है?

दूसरी: कुछ खराब हैं?

तीसरी: मुझे नहीं लेने।

इसके बाद अंग्रेज को बताया इनके जवाब में उसको बोलना है तीस रूपए किलो। फिर कहना है कुछ-कुछ खराब हैं और जब ग्राहक जाने लगे तो कहना तुम नहीं ले जाओगे तो कोई और ले जाएगा।

थोड़ी देर बाद दुकान पर एक लड़की आई। उसने पूछा: रेलवे स्टेशन जाने को कौन सा रास्ता है? अंग्रेज ने कहा तीस रूपए किलो। लड़की ने कहा: तेरा दिमाग खराब है क्या? अंग्रेज ने कहा कुछ-कुछ खराब है। लड़की ने कहा: तुझे थाने लेकर जाना पड़ेगा। अंग्रेज ने कहा: तुम नहीं ले जाओगे तो कोई और ले जाएगा। हम तो खड़े ही है इस काम के लिए।

Jan 9, 2013

पाकिस्तान द्वारा दो भारतीय सैनिकों की निर्मम हत्या की दुखद घटना ....जवाब ...


पाकिस्तान द्वारा दो भारतीय सैनिकों की निर्मम हत्या की दुखद घटना पर पाकिस्तान को जवाब देने के लिए सेना के एक उच्च पदाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री को किया गया फोन ......
यदि विभिन्न नेता प्रधानमन्त्री होते तो उनके सेना के उच्च पदाधिकारी के लिए क्या जवाब होता आइये जानते हैं :

सेना अधिकारी : सर, आज दुशमनों की तरफ से हमारे दो जवानों शहीद कर दिए गए हैं, आपका क्या आदेश है ?

मनमोहन सिंह : ...............­.... मेडम जी से पूछकर बताता हूँ l

राहुल गाँधी : पाकिस्तानियों से बड़े दुश्मन हिन्दू संघटन है पहले उनपर कार्यवाई करो l

चिदम्बरम : हर हमला रोक पाना संभव नहीं ऐसे हादसे तो होते रहते हैं l

मुलायम सिंह : कुछ भी हुआ हो पर किसी मुसलमान को कोई नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए l

मायावती : पहले ये बताओ की मरने वाले जवान दलित थे या मनुवादी ?

नितीश कुमार : फ़िलहाल अगले आदेश की प्रतीक्षा करें, हमारे किसी भी निर्णय से देश का सांप्रदायिक सद्भाव खतरे में पड़ सकता है l

नरेन्द्र मोदी : वो 2 सर ले गए हैं तो मुझे उनके 10 सर चाहिए l

सेना अधिकारी : पर सर, इसके लिए LOC को लांघना होगा, अन्तराष्ट्रीय बिरादरी नाराज़ होगी l

नरेन्द्र मोदी : अन्तराष्ट्रीय बिरादरी से मैं निपट लूँगा पर मुझे दुश्मनों के 10 सर चाहिए, इसके लिए आपको मैं पूरी छूट देता हूँ और इसके लिए आपको हर प्रकार की सहायता दी जाएगी l

अपनी हिन्दी को विश्व मंच पर सम्मान दिलायें....


क्या आप जानते हैं -

-हिन्दी भाषा 'इंडो यूरोपियन' परिवार से संबंध रखती है।
- इस भाषा के उद्गम का महाद्वीप 'एशिया' व देश 'भारत' है।
- भारत देश में हिन्दी भाषा को अधिकृत रुप से उपयोग किया जाता है।
- 366,000,000 लोगों के लिए यह भाषा 'मातृभाषा' है वहीं इस भाषा को कुल 487,000,000 लोग उपयोग करते हैं।
- हिन्दी की वर्णमाला में 11 स्वर व 33 समस्वर हैं।
- हिन्दी की देवनागरी लिपि को प्राचीन ब्राह्मी से लिया गया है
- हिन्दी की ढेरों बोलियाँ है जिसमें निमाड़ी, बुंदेलखंडी, खड़ीबोली आदि शामिल है।
- 80 हिन्दी स्कूल अमेरिका मे और 95 हिन्दी स्कूल कनाडा में हैं ।
- 24 विश्वविद्यालय मौरीशस में हैं ।
- लगभग ९५ हिन्दी शिक्षण संस्थायें औस्ट्रेलिया मे हैं ।
- वर्तमान में हिन्दी साउथ एशिया (भारत, पाकिस्तान, नेपाल व भूटान), साउथ अफ्रीका, मॉरीशस, यूएसए, कनाडा, फिजी, युगांडा, गुएना, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, न्यूजीलेंड, सिंगापुर जैसे देशों में भी व्यापक स्तर पर बोली जा रही है।

आओ हम सब अपनी हिन्दी का मान बढायें ।
इस हिन्दी रूपी सूत्र में बंध कर एक हो जायें ।
और अपनी हिन्दी को विश्व मंच पर सम्मान दिलायें ।

आज सिर्फ हम कह रहे हैं, पर हम प्रयास करेंगे तो एक दिन पूरी दुनिया कहेगी जो बात हिन्दी में है, वो किसी और में नहीं

सरदार पर भददा जोके करने से पहले एक बार ये जरुर सोच लेना....


कुछ दोस्त मिलकर दिल्ली घूमने का प्रोग्राम
बनाते है और रेलवे स्टेशन से बाहर निकलकर एक
टेक्सी किराए पर लेते है , उस टेक्सी का ड्राइवर
बुढ्ढा सरदार था, यात्रा के दौरान
बच्चो को मस्ती सूझती है और सब दोस्त
मिलकर बारी बारी सरदार पर बने जोक्स
को एक दुसरे को सुनाते है उनका मकसद उस
ड्राइवर को चिढाना था . लेकिन वो बुढ्ढा सरदार
चिढना तो दूर पर उनके साथ हर जोक पर हस
रहा था , सब साईट सीन को देख बच्चे वापस
रेलवे स्टेशन आ जाते है …और तय
किया किराया उस सरदार को चुकाते है , सरदार
भी वो पैसे ले लेता है , पर हर बच्चे
को अपनी और से एक एक रूपया हाथ में देता है
एक लड़का बोलता है “बाबा जी हम सुबह से
आपके धर्म पर जोक मार रहे है , आप
गुस्सा तो दूर पर हर जोक में हमारे साथ हँस रहे
थे , और जब ये यात्रा पूरी हो गई आप हर लडके
को प्यार से एक-एक रूपया दे रहे है ,
ऐसा क्यों ? ”
सरदार बोला ” बच्चो आप अभी जवान
हो आपका नया खून है आप मस्ती नहीं करोगे
तो कौन करेगा ? लेकिन मेने आपको एक-एक
रूपया इस लिए दिया के जब वापस आप अपने
अपने शहर जाओगे तो ये रूपया आप उस सरदार
को दे देना जो रास्ते में भीख मांग रहा हो , इस
बात को दो साल हो गए है और जितने लडके
दिल्ली घूमने गए थे सब के पास वो एक रुपये
का सिक्का आज भी जेब में पड़ा है …उन्हें कोई
सरदार भीख मांगता नहीं दिखा।
वह गैरेज खोलेगा ट्रक चलाएगा लेकिन भीख
नहीं माँगेगा। उनकी आबादी देश
की आबादी की मात्र 1.4% हैं पर टोटल टैक्स में
उनका हिस्सा 35% का हैं, और सेना में
भी 50000 से भी अधिक हैं। उनके लंगरों में
खाना खाने वालो की जाति और धर्म
नहीं पूछा जाता अल्पसंख्यक हैं पर अपने लिए
आरक्षण नहीं माँगते स्वंत्रता आन्दोलन में सबसे
अधिक अपने बेटो को खोया हैं पर कभी बदले में
कुछ माँगा नहीं क्या बाकी के धर्म वाले उनसे
कुछ सीखेंगे ??
Our Sikhs Brother contribute:-
* 35% of total income tax
* 67% of total charities
* 45% of Indian Army
* 59,000++ Gurudwaras serve
LANGAR to 5,900,000+ people
everyday !
किसी भी सरदार पर भददा जोके करने से पहले
एक बार ये जरुर सोच लेना कि देश के लिए
अपनी जवानी को दावं पर लगा देने वाले शाहिद
भगत सिंह भी एक सरदार थे..
शेयर करके सच्चे खालसाओ का धन्यवाद
ज्ञापित करिए