फिर इसने कहा की भाषण में उसकी आवाज है ही नही ये मुझे फसाने की चाल है | इस बात पर कोर्ट में मौजूद तमाम मुस्लिम लोग हक्के बक्के रह गये क्योकि उनमे से सैकड़ो लोग उस जलसे में मौजूद थे जिसमे उसने ये भाषण दिया था | बहार निकलकर कई मुस्लिम लोग इस ओबैसी को लानत भेज रहे थे की इसने कुरान-ए-पाक की झूठी कसम सिर्फ इसलिए खाई है ताकि ये जेल न जाए ..
...
ओबैसी के इस सफेद झूठ पर जज भी भौचक्के रह गये उन्होंने कहा की आप मुसलमानों के रहनुमा बनते हो फिर कुरान की कसम खाकर झूठ बोलते हो ? फिर भी धूर्त ओबैसी ने कहा की भाषण में उसकी आवाज नही है .. इस पर अदालत ने कहा की सोच लो तुम्हारी आवाज के सैम्पल को अदालत फोरेंसिक जाँच के लिए भेजेगी फिर तुम मुसलमान कहने के लायक नही रहोगे क्योकि कोई भी मुसलमान सिर्फ चंद महीनों के सजा के लिए कुरान की झूठी कसम नही खायेगा |
फिर अदालत ने धूर्त ओबैसी के आवाज के सैम्पल को फोरेंसिक जाँच के लिए भेजने के आदेश दे दिए |
ये खबर जैसे ही हैदराबाद में फैली ओबैसी के समर्थक ओबैसी से नाराज हो गये ..और जो लोग इसकी गिरफ्तारी के खिलाफ आन्दोलन चला रहे थे वो लोग चुपचाप अपने घरो को चले गये .. एक समर्थक ने कहा की मै खुद उस सभा में मौजूद था ओबैसी ने कुरान की झूठी कसम खाकर मेरा दिल तोड़ दिया है ..
मुझे ताज्जुब है की आज कोई भी मुस्लिम नेता ने कुरान की झूठी कसम खाने वाले धूर्त ओबैसी के खिलाफ कोई फतवा जारी नही किया | दारुल उलूम क्यों खामोश है ?
.>
[ याद करो कल्याण सिंह को जिन्होंने कोर्ट में कहा की मैंने बाबरी मस्जिद गिराई मुझे जो सजा कोर्ट देगी मंजूर है .. याद करो बालठाकरे को जिन्होंने जेल जाना स्वीकार किया लेकिन झूठ नही बोला ... ]