Jan 20, 2013

मेरी ­पीठ पर पाकिस्तानी को बाँध दिया जाये ..... !!!


एक बार एक जर्मन , एक पाकिस्तानी और एक सरदार जी अरब देश में शराब पीते हुए पकड़े गए , इसके लिए वहां के शेख ने उन्हें 20-20 कोड़े म।रने की सजा सुनाई , सजा से पहले शेख ने कहा की " आज मेरी बेगम की सालगिरह है और वो चाहती है की अपनी सजा से पहले तुम लोग एक एक मन्नत मांग लो "....... जर्मन ने कहा की मेरी पीठ पर एक तकिया बाँध दिया जाये......लेकिन ­ तकिया ज्यादा देर तक नही टिका और उसे 10 कोड़े अपनी पीठ पर ही खान...े पड़े....

पाकिस्तानी ये देखकर डर गया और बोल की मेरी पीठ पर 2 तकिये बं।धे जाएँ ......लेकिन वो भी ज्यादा देर नही चले और उसे 8 कोड़े अपनी पीठ पर खाने पड़े .......

जब सरदार जी बारी आई तो शेख ने कहा की तुम दुनिया के बेहद खूबसूरत देश से आये हो जो अपनी अहिंसा के लिए जाना जाता है , तुम एक नही दो मन्नत मांग सकते हो ......सरदार जी ने सर झुकाकर बहुत नरमी से कहा में आपका एहतराम करता हूँ और इस नवाजिश के बदले 20 नही , 100 कोड़ों की मांग करता हूँ.......शेख ने आश्चर्यचकित होते हुए पूछा की तुम्हारी दूसरी ख्वाहिश क्या है ?

सरदार जी ने फिर से सर झुकाकर मुस्कराते हुए कहा ...... मेरी दूसरी ख्वाहिश ये है की ...........मेरी ­ ­ पीठ पर पाकिस्तानी को बाँध दिया जाये!!

फीस माफी के लिए संता का प्रिंसिपल को प्रार्थना पत्र....


सेवा में प्राधानाचार्य महोदय

विषयः फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र

सर,

निवेदन इस प्रकार है कि मैं संता सिंह आपके विद्यालय में सातवीं कक्षा का नियमित छात्र हूं। सर बात यह है कि मेरा पिताजी ने मुझे फीस जमा करने के लिए हजार रुपये दिए थे। सर 300 रुपये गर्लफ्रेंड के साथ पिक्चर में खर्च हो गए। 200 की दोस्त दारू पी गए। 100 का चखना आ गया और बाकी चार सौ मैं अंग्रेजी वाली मैडम पर शर्त लगाकर हार गया।

मैं कह रह था कि मैम का सिर्फ गणित वाले सर से ही चक्कर है, लेकिन गोलू ने साबित कर दिया कि वो तो आपसे भी सैट हैं। सर फीस जमा करने के लिए अब मेरे पास फूटी कौड़ी भी नहीं है। इस बार फीस माफ कर दीजिए। अगली बार मैं हिंदी वाली मैम पर शर्त लगाऊंगा।

आपका आज्ञाकारी शिष्य - संता सिंह

Jan 19, 2013

अगर दम है तो इस सवाल का जवाब देकर दिखाओ।


एक कुतिया के दो पिल्ले थे।
एक का नाम था सपुन और दूसरे का अपुन ।
एक दिन सपुन मर गया।
... अब कुतिया का दूध कौन पिएगा?

जवाब दो लेकिन हंसना मत।

कलयुग के जमाने में काबिल और अच्छा पति मिलना मुश्किल है तो...


कलयुग के जमाने में काबिल और अच्छा पति मिलना मुश्किल है तो हैरत नहीं कि आने वाले जमाने में लड़कियां रोबोट से शादी कर लें।
रोबोट पति (जब देर से घर आया तो) - डियर अब मैं घर पर लॉग इन हो गया हूं।
पत्नी : अंगूठी लेकर आए??
रोबोट पति : उफ बेड कमांड..
पत्नी : अरे! मैंने सुबह ही तो याद दिलाया था!!
... रोबोट पति : मेमोरी लॉस, डेटा करप्ट..
पत्नी : चिढ़कर, कम से मेरे कपड़े तो ले आए ना!
रोबोट पति : सॉरी, वेरिएबल नॉट फाउंड!!
पत्नी: चलो कम से कम अपना क्रेडिट कार्ड दे दो तो मैं ही ले आऊं।
रोबोट पति : शेरिंग वॉएलेशन, एक्सेस डिनाइड
पत्नी: तुम क्या चीज हो? तुम मुझे प्यार करते हो या किसी और कंप्यूटर को या सिर्फ मजाक कर रहे हो?
रोबोट पति : टू मैनी पेरामीटर्स, ऑपरेशन अबॉर्ट!
पत्नी : मैनें सबसे बड़ी गलती कि तो तुमसे शादी की....
रोबोट पति : डेटा मिसमैच!!
पत्नी : तुम एकदम बेकार हो, टीन के डब्बे!!
रोबोट पति : डिफॉल्ट पैरामीटर
पत्नी : हद है, कम से कम इतना तो बताओ कि तुम्हारे साथ कार में वो कौन थी??
रोबोट पति : सिस्टम अनस्टेबल, प्रैस कंट्रोल + आल्ट + डिलीट टू री-बूट सिस्टम!!!..

Joke-कॉलेज में एक बड़ी उम्र की लड़कीने दाखिला लिया तो ...


कॉलेज में एक बड़ी उम्र की लड़कीने दाखिला लिया तो सारे लड़के-लड़कियों ने उसे मौसी कहना शुरू कर दिया। कुछ दिनों तक तो उस बेचारी ने सहन किया। अंत में उसने तंग आकर प्रिंसिपल से शिकायत की।
प्रिंसिपल को बड़ा क्रोध आया तो क्लास रूम में पहुंचे और बोले- जो भी इसे मौसी कहता है वह तुरन्त खड़ा हो जाये।
एक-एक करके सारी क्लास खड़ी हो गयी। केवल एक लड़का बैठा रहा। प्रिंसिपल ने बड़ी हैरानी के साथ उस लड़के से पूछा- क्यों भई! तुम इसे मौसी नहीं कहते?
लड़के ने ठंडी सांस भरकर कहा- सर! मैं सारी क्लास का मौसा हूं।