दो सहेलियाँ वर्षों बाद मिलीं. औपचारिक कुशल
क्षेम के बाद
एक ने दूसरी से पूछा.
.
'कितने बच्चे हैं तुम्हारे ?
... '
दो बेटियाँ हैं 'दूसरी ने हर्ष के साथ कहा.
पहली सहेली ने चेहरे पर सिकन लाते हुए कहा -:
'हे भगवान, इस जमाने में दो बेटियाँ. मेरे
तो दो बेटे हैं.
मुझे भी दो बार पता चला था गर्भ में बेटी है,
मैंने तो छुटकारा पा लिया. ...
अब देखो कितनी निश्चिन्त हूँ.'
पहली ने कहा. 'काश, तीस वर्ष पहले
तेरी माँ ने भी तेरे जन्म से पहले ऐसा किया होता
तब आज तू दो हत्याओं की दोषी न होती.
तेरी माँ को एक ही ह्त्या का पाप लगता'.
पास में खड़ी सहेली की इस बात पर घिग्गी बन्ध
गई ..!!
उसके पास सर नीचे झुकाने के आलावा कोई
चारा ना था ..!!
Feb 17, 2013
एक पढ़ा-लिखा व्यक्ति नाव में सवार हुआ। वह घमंड से भरकर नाविक से पूछने लगा,....
एक पढ़ा-लिखा व्यक्ति नाव में सवार हुआ।
वह घमंड से भरकर नाविक
से पूछने लगा,
‘‘क्या तुमने व्याकरण पढ़ा है, नाविक?’’
नाविक बोला, ‘‘नहीं।’’
... व्यक्ति ने कहा, ‘‘अफसोस है कि तुमने अपनी आधी उम्र
यों ही गँवा दी!’’
थोड़ी देर में उसने फिर नाविक से पूछा,
“तुमने इतिहास वभूगोल पढ़ा?”
नाविक ने फिर सिर हिलाते हुए ‘नहीं’
कहा।
व्यक्ति ने कहा, “फिर
तो तुम्हारा पूरा जीवन ही बेकार गया।“
मांझी को बड़ा क्रोध आया। लेकिन उस
समय वह कुछ नहीं बोला। दैवयोग से
वायु के प्रचंड झोंकों ने नाव को भंवर में
डाल दिया।
नाविक ने ऊंचे स्वर में उस व्यक्ति से
पूछा, ‘‘महाराज,
आपको तैरना भी आता है कि नहीं?’’
सवारी ने कहा, ‘‘नहीं, मुझे
तैरना नही आता।’’
“फिर तो आपको अपने इतिहास, भूगोल
को सहायता के लिए
बुलाना होगा वरना आपकी सारी उम्र
बरबाद होने वाली है क्योंकि नाव अब
भंवर मेंडूबने वाली है।’’ यह कहकर
नाविक नदी में कूद तैरता हुआ किनारे
की ओर बढ़ गया।
मनुष्य को किसी एक विद्या या कला में
दक्ष हो जाने परगर्व नहीं करना चाहिए।
वह घमंड से भरकर नाविक
से पूछने लगा,
‘‘क्या तुमने व्याकरण पढ़ा है, नाविक?’’
नाविक बोला, ‘‘नहीं।’’
... व्यक्ति ने कहा, ‘‘अफसोस है कि तुमने अपनी आधी उम्र
यों ही गँवा दी!’’
थोड़ी देर में उसने फिर नाविक से पूछा,
“तुमने इतिहास वभूगोल पढ़ा?”
नाविक ने फिर सिर हिलाते हुए ‘नहीं’
कहा।
व्यक्ति ने कहा, “फिर
तो तुम्हारा पूरा जीवन ही बेकार गया।“
मांझी को बड़ा क्रोध आया। लेकिन उस
समय वह कुछ नहीं बोला। दैवयोग से
वायु के प्रचंड झोंकों ने नाव को भंवर में
डाल दिया।
नाविक ने ऊंचे स्वर में उस व्यक्ति से
पूछा, ‘‘महाराज,
आपको तैरना भी आता है कि नहीं?’’
सवारी ने कहा, ‘‘नहीं, मुझे
तैरना नही आता।’’
“फिर तो आपको अपने इतिहास, भूगोल
को सहायता के लिए
बुलाना होगा वरना आपकी सारी उम्र
बरबाद होने वाली है क्योंकि नाव अब
भंवर मेंडूबने वाली है।’’ यह कहकर
नाविक नदी में कूद तैरता हुआ किनारे
की ओर बढ़ गया।
मनुष्य को किसी एक विद्या या कला में
दक्ष हो जाने परगर्व नहीं करना चाहिए।
Labels:
BEST STORIES,
inspiral
एक शेर, एक गाय, एक नेता और एक गधा मरने के बाद यमलोक पहुँचे....
एक शेर, एक गाय, एक नेता और एक गधा मरने
के बाद यमलोक पहुँचे । यमदूत ने तीनोँ से उनके
मरने का कारण पूँछा ।
पहले शेर बोला"अब धरती पर जंगल तो बचे
नहीँ हैँ इसलिए मैँ खाने की तलाश मेँ भटकता-
... भटकता शहर पहुँच गया । वहाँ लोगोँ नेमुझे देखते
ही गोली मार दी और मैँ मर गया ।"
गाय ने कहा"हमारे
यहाँ सारा चारा तो नेता खा गये इसलिए हम भूख
के कारण मर गये ।"
नेताजी बोले"मैँने ढ़ेर सारेघोटाले किए जैसे
चारा घोटाला, मनरेगा घोटाला, एन आर एच एम
घोटाला और दूरसंचार घोटाला । इन घोटालोँ से
ढ़ेर सारा रुपया पैसा इकट्ठा किया लेकिन एक
दिन आयकर विभाग का छापा पड़ा और
सारा रुपया जब्त कर लिया गया । इस सदमेँसे
मुझे दिल का दौरा पड़ा और मेरी मृत्यु हो गयी ।
अब मेरी बीवी और बच्चे भी जेल मेँ सड़रहे हैँ
और दिन- रात मुझे गंदी-गंदी गालियाँ देकर
कोसते रहते हैँ ।"
गधा बोला "धरती पर लोग नेताओँ को गधा बोलने
लगे हैँ इसलिए शरम के मारे मैँने आत्महत्या कर
ली ।"
के बाद यमलोक पहुँचे । यमदूत ने तीनोँ से उनके
मरने का कारण पूँछा ।
पहले शेर बोला"अब धरती पर जंगल तो बचे
नहीँ हैँ इसलिए मैँ खाने की तलाश मेँ भटकता-
... भटकता शहर पहुँच गया । वहाँ लोगोँ नेमुझे देखते
ही गोली मार दी और मैँ मर गया ।"
गाय ने कहा"हमारे
यहाँ सारा चारा तो नेता खा गये इसलिए हम भूख
के कारण मर गये ।"
नेताजी बोले"मैँने ढ़ेर सारेघोटाले किए जैसे
चारा घोटाला, मनरेगा घोटाला, एन आर एच एम
घोटाला और दूरसंचार घोटाला । इन घोटालोँ से
ढ़ेर सारा रुपया पैसा इकट्ठा किया लेकिन एक
दिन आयकर विभाग का छापा पड़ा और
सारा रुपया जब्त कर लिया गया । इस सदमेँसे
मुझे दिल का दौरा पड़ा और मेरी मृत्यु हो गयी ।
अब मेरी बीवी और बच्चे भी जेल मेँ सड़रहे हैँ
और दिन- रात मुझे गंदी-गंदी गालियाँ देकर
कोसते रहते हैँ ।"
गधा बोला "धरती पर लोग नेताओँ को गधा बोलने
लगे हैँ इसलिए शरम के मारे मैँने आत्महत्या कर
ली ।"
Labels:
BEST STORIES,
inspiral
दुनिया में कोई भी चीज़ अपने आपके लिए नहीं बनी है।
दुनिया में कोई भी चीज़ अपने आपके लिए नहीं बनी है।
जैसे :
दरिया - खुद अपना पानी नहीं पीता।
पेड़ - खुद अपना फल नहीं खाते।
सूरज - अपने लिए कभी रोशनी नहीं करता.
... फूल - अपनी खुशबु अपने लिए नहीं बिखेरते।
मालूम है क्यों?
क्योंकि दूसरों के लिए जीना ही असली जिंदगी है।
शुभप्रभात मित्रों...॥
जैसे :
दरिया - खुद अपना पानी नहीं पीता।
पेड़ - खुद अपना फल नहीं खाते।
सूरज - अपने लिए कभी रोशनी नहीं करता.
... फूल - अपनी खुशबु अपने लिए नहीं बिखेरते।
मालूम है क्यों?
क्योंकि दूसरों के लिए जीना ही असली जिंदगी है।
शुभप्रभात मित्रों...॥
Labels:
inspiral
Feb 16, 2013
From IBPS- There are 4 type of results:
From IBPS-
There are 4 type of results:
1. Thank you for appearing for the Common Interview for recruitment of Probationary Officers/ Management Trainees (CWE-POs/MTs-II).
We regret to convey that you have not obtained the required qualifying marks in interview. We wish you all the best in your future endeavours.
2. You have been found ineligible for recruitment of Probationary Officers/ Management Trainee...s (CWE-POs/MTs-II) as per the documents/ credentials submitted by you.
3. (i)You will be eligible (subject to further scrutiny) for further selection processes under this project subject to vacancies identified.
Candidature may be cancelled at any stage of the process due to non-production of relevant documents in support of identity/ eligibility.
(ii)Please refer to the Notification on IBPS website/ Employment News regarding vacancies in Participating Organisations and process for registering preference for Participating Organisations.
(iii)If a candidate who is successful in interview does not
(i) exercise the option of indicating preferences through the prescribed process and/ or
(ii) avail the offer of appointment from the Participating organisation he/she will forfeit his/her candidature/ chance for the process.(iv)The minimum qualifying marks in interview is 40% for General (35% for SC/ST/OBC/PWD category.
4. Your combined result for CWE and Interview held for CWE-POs/MTs-II for recruitment of Probationary Officers/ Management Trainees has been withheld pending resolution/ determination of your eligibility for the process.
Experts Opinion Cut-Off
Category wise:General – 52
OBC – 48
SC/ST – 45
(Acc. to Stats provide by IBPS Candidates)
Chances of Selection:
In interview 20% candidates were absent and so candidates having combined percentage above 58% will come in under 12000 rank.
For Gen , Candidates getting above 58% will surely get bank allotment.
Rest till 55 % will get allotment in waiting list.
For OBC, Candidates getting above 57% will get selection.
For SC/ST, Candidates getting abbove 52% will get selection.
How to submit Bank preference:Candidates you have to be very careful while opting for bank as competition is very high.
Keep following points in mind while giving preference for banks:
1.Give preference after evaluating your rank and banks ranking and popularity.
Eg:Rank 5000 (66-69%) can go for Corporation,Canara,syndicate,Allahabad etc.
2.If you want posting in your region look for banks business in your region, look for news regarding opening of new branches in your region,No of branches in your region etc. this way you can estimate the requirement for a PO in that region.
3.Choose bank which has good profits in last year/quarter.
12 hours ago · Like · 4
There are 4 type of results:
1. Thank you for appearing for the Common Interview for recruitment of Probationary Officers/ Management Trainees (CWE-POs/MTs-II).
We regret to convey that you have not obtained the required qualifying marks in interview. We wish you all the best in your future endeavours.
2. You have been found ineligible for recruitment of Probationary Officers/ Management Trainee...s (CWE-POs/MTs-II) as per the documents/ credentials submitted by you.
3. (i)You will be eligible (subject to further scrutiny) for further selection processes under this project subject to vacancies identified.
Candidature may be cancelled at any stage of the process due to non-production of relevant documents in support of identity/ eligibility.
(ii)Please refer to the Notification on IBPS website/ Employment News regarding vacancies in Participating Organisations and process for registering preference for Participating Organisations.
(iii)If a candidate who is successful in interview does not
(i) exercise the option of indicating preferences through the prescribed process and/ or
(ii) avail the offer of appointment from the Participating organisation he/she will forfeit his/her candidature/ chance for the process.(iv)The minimum qualifying marks in interview is 40% for General (35% for SC/ST/OBC/PWD category.
4. Your combined result for CWE and Interview held for CWE-POs/MTs-II for recruitment of Probationary Officers/ Management Trainees has been withheld pending resolution/ determination of your eligibility for the process.
Experts Opinion Cut-Off
Category wise:General – 52
OBC – 48
SC/ST – 45
(Acc. to Stats provide by IBPS Candidates)
Chances of Selection:
In interview 20% candidates were absent and so candidates having combined percentage above 58% will come in under 12000 rank.
For Gen , Candidates getting above 58% will surely get bank allotment.
Rest till 55 % will get allotment in waiting list.
For OBC, Candidates getting above 57% will get selection.
For SC/ST, Candidates getting abbove 52% will get selection.
How to submit Bank preference:Candidates you have to be very careful while opting for bank as competition is very high.
Keep following points in mind while giving preference for banks:
1.Give preference after evaluating your rank and banks ranking and popularity.
Eg:Rank 5000 (66-69%) can go for Corporation,Canara,syndicate,Allahabad etc.
2.If you want posting in your region look for banks business in your region, look for news regarding opening of new branches in your region,No of branches in your region etc. this way you can estimate the requirement for a PO in that region.
3.Choose bank which has good profits in last year/quarter.
12 hours ago · Like · 4
Labels:
IBPS PO
Subscribe to:
Posts (Atom)