Showing posts with label CRICKET. Show all posts
Showing posts with label CRICKET. Show all posts

Oct 2, 2010

जहीर ने लक्ष्मण से कहा था- बुजुर्ग हो गए हैं पोंटिंग, इसी पर भड़क गए थे कप्तान

नई दिल्ली. भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने खुलासा किया है कि किस बात पर पोंटिंग इतना भड़के थे। हुआ यह था कि गेंदबाज जहीर खान ने अपने साथी वीवीएस लक्ष्मण से कहा कि अब पोंटिंग बुजुर्ग दिखने लगे हैं। लेकिन पोंटिंग को लगा कि जहीर ने यह बात सीधे उनसे कही है, जिस पर उन्होंने बल्ला उठाकर जहीर को धमकाया। पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी अरुणलाल ने भी कहा कि जहीर वीवीएस लक्ष्मण से बात कह रहे थे और पोंटिंग को गलतफहमी हो गई।

हरभजन ने कहा कि दरअसल यह पूरा मामला पोंटिंग को हुई गलतफहमी के कारण हुआ। उनके 71 रन पर आउट होने के बाद सभी भारतीय खिलाड़ी जश्न मना रहे थे। इसी बीच जहीर ने यह टिप्पणी लक्ष्मण से चर्चा के दौरान की। और पोंटिंग यह जानने के लिए लौटे कि जहीर ने वास्तव में क्या कहा। आपको बता दें कि पोंटिंग अभी 36 साल के हैं।

पूर्व भारतीय खिलाड़ी और वर्तमान कमेंटेटर अरुणलाल ने भी इस प्रकरण को साफ करते हुए कहा कि जहीर रिकी पोंटिंग को नहीं बल्कि साथी खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण से कुछ कह रहे थे। लेकिन पोंटिंग इसे गलत समझ बैठे और जहीर से उलझ पड़े।

शुक्रवार को मोहाली में खेले जा रहे भारत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग और भारतीय गेंदबाज जहीर खान में बहस हो गई थी। अब खुलासा हुआ है कि जहीर, लक्ष्मण से बात कर रहे थे। इस पर आउट होकर मैदान से पवेलियन लौट रहे पोंटिंग वापस आए और जानना चाहा कि जहीर ने क्या कहा। इसके बाद उन्होंने धमकी भरे अंदाज में बल्ला भी दिखाया।

Aug 29, 2010

तीन ओवर, और लग गया शतक

नई दिल्ली. विश्व क्रिकेट में आज कितने भी रिकार्ड बन गए हों, पर ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रेडमेन के इस कीर्तिमान को अब तक कोई खिलाड़ी नहीं छू सका है। घरेलू मैच खेलते हुए ब्रेडमेन ने महज तीन ओवरों में शतक जड़ दिया था। दुनिया के तेज से तेज बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज भी ऐसा नहीं कर पाए हैं।

बात उस समय की है जब एक ओवर में 8 गेंदें हुआ करती थीं। लेकिन आज तक किसी बल्लेबाज ने महज 22 गेंदों में शतक नहीं लगाया है। 3 नवंबर, 1931 को ब्लैकहीथ (ऑस्ट्रेलियाई टीम) से खेलते हुए ब्रेडमेन ने लिथगो के खिलाफ तीन ओवर और दो गेंद मे 111 रन ठोक दिए थे।

पहला ओवर - 33 रन - 6,6,4,2,4,4,6,1

दूसरा ओवर - 40 रन - 6,4,4,6,6,4,6,4

तीसरा ओवर - 27 रन - 6,6,1,4,4,6

शायद इसलिए ब्रेडमेन की क्रिकेट का महानतम बल्लेबाज कहा जाता है। आज कोई बल्लेबाज कितने भी कीर्तिमान खड़े क्यों ना कर ले, लेकिन ब्रेडमेन की बराबरी कभी नहीं कर सकता। उन्होंने महज 20 साल के करियर में बल्लेबाजी के रिकार्डों का पहाड़ खड़ा कर दिया। सचिन तेंदुलकर ने भी 20 साल से अधिक क्रिकेट खेला है, लेकिन कम मैच खेलकर ब्रेड

Aug 6, 2010

cricket

कोलंबो, एजेंसी : अपनी बल्लेबाजी से रोमांच पैदा करने के लिए मशहूर वीरेंद्र सहवाग ने श्रीलंका की दूसरी पारी में दो विकेट चटकाकर तीसरे व अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन मुकाबला रोमांचक दौर में पहुंचा दिया है। गुरुवार को अपना 21वां टेस्ट शतक लगाने वाले वीरू ने श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाजों परानाविताना (16) व दिलशान (13) को पवेलियन भेजकर मेजबानों का स्कोर 2 विकेट पर 45 रन कर दिया। वीरू ने अपने पहले ओवर में ही परानाविताना को आउट किया। उनकी ऑफ स्टंप से टर्न लेती गेंद परानाविताा के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर महेंद्र सिंह धौनी के दस्तानों में समा गई। सहवाग के अगले ओवर में गेंद फिर से तेजी से अंदर की तरफ घूमी जिस पर दिलशान ने एलबीडब्ल्यू होने से बचने के लिए बल्ला भिड़ा दिया और इस बार शॉर्ट लेग पर खड़े मुरली विजय ने डाइव लगाकर बेहतरीन कैच लिया। श्रीलंका की कुल बढ़त 34 रन हो गई है। दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान कुमार संगकारा (12) व सूरज रणदीव (0) क्रीज पर मौजूद हैं। तीन मैचों की सीरीज में यह पहला मौका है जब श्रीलंकाई टीम कुछ संकट में नजर आ रही है। सहवाग (109), वीवीएस लक्ष्मण (56), सुरेश रैना (62), अभिमन्यु मिथुन (46) और अमित मिश्रा (40) की साहसिक पारियों से भारत, श्रीलंका के 425 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 436 रन बनाकर 11 रन की बढ़त हासिल करने में सफल रहा। इससे पहले सचिन तेंदुलकर (41) और सहवाग ने श्रीलंका को अपने विकेट इनाम में दिए, लेकिन लक्ष्मण और रैना ने पांचवें विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी करके स्थिति संभाली जबकि मिथुन और मिश्रा की आठवें की 64 रन की साझेदारी ने रही-सही कसर पूरी कर दी। तेंदुलकर ने सुबह 40 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई। लसिथ मलिंगा के दिन के पहले ओवर में ही उन्होंने ऑफ स्टंप से बहुत बाहर जाती गेंद पर कदमों का इस्तेमाल किए बिना छेड़खानी करने की कोशिश में विकेट कीपर प्रसन्ना जयव‌र्द्धने को आसान कैच थमाया। सहवाग ने 97 रन से आगे खेलते हुए मलिंगा की गेंद पर चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया लेकिन जल्द ही उन्होंने रणदीव की गेंद पर मिड ऑफ पर आसान कैच देकर अपना विकेट गंवाया। भारत का स्कोर तब चार विकेट पर 199 रन था। लक्ष्मण और रैना ने दबाव की इन परिस्थितियों में क्रीज पर पांव जमाने में समय लगाया, लेकिन दोनों ने आत्मविश्वास हासिल करने के बाद खुलकर बल्लेबाजी की। लक्ष्मण ने मलिंगा पर थर्ड मैन क्षेत्र में चौका लगाकर अपना 45वां अ‌र्द्धशतक पूरा किया लेकिन फिर से वह मेंडिस के शिकार बने। यह सातवां अवसर है कि मेंडिस ने इस हैदराबादी बल्लेबाज को आउट