Jan 20, 2013

टीम इंडिया ने वनडे रैंकिंग में अव्वल स्थान हासिल कर लिया...


रांची में धोनी का राज हुआ। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने वनडे रैंकिंग में अव्वल स्थान हासिल कर लिया। आईसीसी की ताजा जारी वनडे टीम रैंकिंग में भारतीय टीम 119 रेटिंग के साथ पहले पायदान पर है। इंग्लैंड एक स्थान सरक कर दूसरे पायदान पर आ गया है। जबकि साउथ अफ्रीका तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने अपने कप्तान का रुतबा कायम रखते हुए इंग्लैंड को एकजुट हो कर सात विकेट से हराया। गेंदबाजों ने जहां मिल कर मेहमान टीम को 155 रन पर समेटा, वहीं विराट कोहली ने आखिरी पंच लगाते हुए 77 रन की नाबाद पारी खेली। पाकिस्तान से 1-2 की पराजय के बाद राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ 9 रन की हार ने मेजबान टीम को बैकफुट पर कर दिया था। लेकिन जैसा कि कहा जाता है, हिम्मत ए मर्दा, मदद ए खुदा। ठीक इसी तर्ज पर टीम के नए पैंतरे एकाएक क्लिक होने लगे और टीम फिर से जीत के ट्रैक पर लौट आई। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के घर रांची में यह पहला इंटरनेशनल मुकाबला था। इस मैदान पर मिली जीत ने टीम इंडिया को आने वाले कठिन सीजन के लिए जीत के कुछ सूत्र दे दिए। धोनी एंड कंपनी को यहां कुछ ऐसे पाठ सीखने को मिले जिसे यदि वे निखार लें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में उनकी विजय तय हो जाएगी

जज्‍बाती हुए राहुल गांधी , कहा- मेरे पास आकर रोईं मेरी मां...


जयपुर के चिंतन शिविर में कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट बनाए जाने के बाद राहुल गांधी पहली बार भाषण देते हुए जज्‍बाती हो गए। उन्‍होंने कहा, 'जिन पुलिसवालों से मैंने बैडमिंटन सीखा, उन्‍होंने मेरी दादी की हत्‍या कर दी। मैंने उस वक्‍त अपने पिता (राजीव गांधी) को रोते देखा। कल रात मेरी मां मेरे पास आईं और रोने लगीं। मेरी मां इसलिए रोईं क्‍योंकि वो जानती हैं कि सत्‍ता जहर की तरह है।' राहुल ने कहा कि कांग्रेस में हिंदुस्‍तान का 'डीएनए' है। यह महज एक पार्टी नहीं, बल्कि एक परिवार है। उन्होंने संगठन को मजबूत करने का आह्वान करते हुए कहा, 'हमें 40 से 50 ऐसे नेता तैयार करने हैं जो देश को चला सकें। हमें कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं का सम्‍मान करना चाहिए। चुनाव के वक्‍त बागी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। मैं जज का काम करूंगा, वकील का नहीं।' राहुल ने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी ही उनकी जिंदगी है और वो पूरी ताकत से पार्टी और देश की सेवा करेंगे। उन्‍होंने कहा, 'मैंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अनुभवों से बहुत कुछ सीखा है और उसका प्रयोग अपने आनेवाले राजनीतिक जीवन में करना चाहता हूं।' राहुल ने कहा, 'पिता जी कहते थे कि 100 में से 15 पैसा लोगों के पास पहुंचता है। लेकिन हमारी सरकार वो काम कर रही है जिससे 100 में से 99 पैसे पहुंचेंगे।' राहुल ने कार्यकर्ताओं का आभार व्‍यक्‍त करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। 'आधार' योजना को लेकर विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए राहुल ने कहा कि कैश सब्सिडी योजना लोगों को उनका हक दिलाती है, यह घूसखोरी नहीं है। जो भ्रष्‍ट हैं वो ही भ्रष्‍टाचार मिटाने की बात करते हैं। जो महिलाओं का सम्‍मान नहीं करते वो सम्‍मान की बात करते हैं। कांग्रेस देश के हर नागरिक के बारे में सोचती है और सभी के लिए काम करती है। उन्‍होंने सवाल उठाते हुए कहा कि कुछ लोगों के हाथ में ही सत्‍ता की चाबी क्‍यों है। राजनीति में युवाओं की भागीदारी जरूरी है।

इन सबके बीच, कांग्रेस ने जहां राहुल गांधी को नई जिम्‍मेदारी दे दी है, वहीं भाजपा में गडकरी को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। भाजपा का एक गुट गडकरी को अध्‍यक्ष बनाए जाने के खिलाफ है। दूसरी ओर, राहुल गांधी को मिली नई जिम्मेदारी चुनौतियों से भरपूर है। उन्हें वर्ष 2013 में नई टीम के सहारे देश के नौ राज्यों के चुनाव में खुद को साबित करना होगा। राहुल गांधी को कांग्रेस का उपाध्‍यक्ष बनाए जाने के बाद से भाजपा में खलबली मची हुई है। सड़क से लेकर फेसबुक तक पर भाजपा नेता और कार्यकर्ता अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। भाजपा प्रवक्‍ता शहनवाज हुसैन का कहना है कि राहुल गांधी की नई जिम्‍मेदारी से भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

मेरी ­पीठ पर पाकिस्तानी को बाँध दिया जाये ..... !!!


एक बार एक जर्मन , एक पाकिस्तानी और एक सरदार जी अरब देश में शराब पीते हुए पकड़े गए , इसके लिए वहां के शेख ने उन्हें 20-20 कोड़े म।रने की सजा सुनाई , सजा से पहले शेख ने कहा की " आज मेरी बेगम की सालगिरह है और वो चाहती है की अपनी सजा से पहले तुम लोग एक एक मन्नत मांग लो "....... जर्मन ने कहा की मेरी पीठ पर एक तकिया बाँध दिया जाये......लेकिन ­ तकिया ज्यादा देर तक नही टिका और उसे 10 कोड़े अपनी पीठ पर ही खान...े पड़े....

पाकिस्तानी ये देखकर डर गया और बोल की मेरी पीठ पर 2 तकिये बं।धे जाएँ ......लेकिन वो भी ज्यादा देर नही चले और उसे 8 कोड़े अपनी पीठ पर खाने पड़े .......

जब सरदार जी बारी आई तो शेख ने कहा की तुम दुनिया के बेहद खूबसूरत देश से आये हो जो अपनी अहिंसा के लिए जाना जाता है , तुम एक नही दो मन्नत मांग सकते हो ......सरदार जी ने सर झुकाकर बहुत नरमी से कहा में आपका एहतराम करता हूँ और इस नवाजिश के बदले 20 नही , 100 कोड़ों की मांग करता हूँ.......शेख ने आश्चर्यचकित होते हुए पूछा की तुम्हारी दूसरी ख्वाहिश क्या है ?

सरदार जी ने फिर से सर झुकाकर मुस्कराते हुए कहा ...... मेरी दूसरी ख्वाहिश ये है की ...........मेरी ­ ­ पीठ पर पाकिस्तानी को बाँध दिया जाये!!

फीस माफी के लिए संता का प्रिंसिपल को प्रार्थना पत्र....


सेवा में प्राधानाचार्य महोदय

विषयः फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र

सर,

निवेदन इस प्रकार है कि मैं संता सिंह आपके विद्यालय में सातवीं कक्षा का नियमित छात्र हूं। सर बात यह है कि मेरा पिताजी ने मुझे फीस जमा करने के लिए हजार रुपये दिए थे। सर 300 रुपये गर्लफ्रेंड के साथ पिक्चर में खर्च हो गए। 200 की दोस्त दारू पी गए। 100 का चखना आ गया और बाकी चार सौ मैं अंग्रेजी वाली मैडम पर शर्त लगाकर हार गया।

मैं कह रह था कि मैम का सिर्फ गणित वाले सर से ही चक्कर है, लेकिन गोलू ने साबित कर दिया कि वो तो आपसे भी सैट हैं। सर फीस जमा करने के लिए अब मेरे पास फूटी कौड़ी भी नहीं है। इस बार फीस माफ कर दीजिए। अगली बार मैं हिंदी वाली मैम पर शर्त लगाऊंगा।

आपका आज्ञाकारी शिष्य - संता सिंह

Jan 19, 2013

अगर दम है तो इस सवाल का जवाब देकर दिखाओ।


एक कुतिया के दो पिल्ले थे।
एक का नाम था सपुन और दूसरे का अपुन ।
एक दिन सपुन मर गया।
... अब कुतिया का दूध कौन पिएगा?

जवाब दो लेकिन हंसना मत।