Jan 23, 2013

'इश्क वाला लव'...............


'इश्क वाला लव'
.
.
के बाद दो दिन से.
.
... .
.
ठण्ड वाली सर्दी लगने के कारण
..
.
जुकाम वाले cold की वजह से
.
.
.
.
.
nose वाली नाक में से.
.
.
.
रिसाव वाला बहाब हो रहा है...

हिंदी का प्रेम और अंग्रेजी का लव - ये दोनों ही शब्द एक व्यापक अर्थ में प्रयोग होते हैं। लव एक मां - बेटे, पति-पत्नी या प्रेमी प्रेमिका के बीच हो सकता है। लव के अलग अलग प्रकारों के लिए अलग अलग शब्द नहीं हैं। उर्दू में अलग अलग प्रकार के प्रेम के लिए अलग अलग शब्द है। प्यार है व्यापक अर्थ में प्रेम जबकि इश्क व्यापक अर्थ का शब्द नहीं है। "इश्क वाला लव" एक खास तरह के लव की ओर इशारा करता है।

Jan 22, 2013

मुंबई के आटो ड्राईवर की लडकी प्रेमा जयकुमार ने सीए परीक्षा टाप किया है ...



मुंबई के आटो ड्राईवर की लडकी प्रेमा जयकुमार ने ने सीए परीक्षा टाप किया है उनका चार सदस्यीय परिवार मुंबई के मलाड इलाके ३०० वर्गफ़ीट के एकमात्र कमरे मे निवास करता है.

हम प्रेमा जयकुमार के हौसले को सलाम करते हैं जिसने जिंदगी की परेशानियों और अपनी गरीबी को अपनी सबसे बड़ी ताकत बना लिया!

हर इंसान की पांच मां होती हैं......


एक अपनी मां

दूसरी दादी मां
...
तीसरी नानी मां

चौथी सासू मां

और एक वो जिसके बारे में मम्मी कहती है, ये हर रोज़ रात 11 बजे तेरी कौन सी मां का फ़ोन आता है?

भगवान ने स्वर्ग में आए सारे पतियों और पत्नियों को एक जगह इकठ्ठा होने को कहा...


भगवान ने स्वर्ग में आए सारे पतियों और पत्नियों को एक जगह इकठ्ठा होने को कहा।
फिर भगवान ने पतियों से दो पंक्तियों में खड़े होने को कहा। पहली पंक्ति में उन पतियों को आना था जो अपनी पत्नी के नियंत्रण में रहते थे और दूसरी पंक्ति में उन पतियों को आना था जो अपनी पत्नियों को नियंत्रण में रखते थे।.
सारे पति पहली पंक्ति में खड़े हो गए....... दूसरी पंक्ति में केवल एक पति खड़ा हुआ
भगवान ने उस एक पति से पूछा, “तुम पत्नी को नियंत्रण में रखते हो?!!!... मुझे भी बताओ! कैसे?!!!”

... उस पति ने कहा, “मालूम नहीं भगवान , मुझे तो मेरी पत्नी ने इस पंक्ति में खड़ा होने को कहा था”

भिखारी को देना पुण्य है। मैंने उसे अधिक रुपए देकर पुण्य कमाया है...एक कहानी...


'ओ... रिक्शे वाले, आजाद नगर चलोगे?' सज्जन व्यक्ति जोर से चिल्लाया।

'हाँ-हाँ क्यों नहीं?' रिक्शे वाला बोला।
...
'कितने पैसे लोगे?'

'बाबू जी दस रुपए।'

'अरे दस रुपए बहुत ज्यादा हैं मैं पाँच रुपए दूँगा।'

रिक्शे वाला बोला, 'साहब चलो आठ...'

'अरे नहीं मैं पाँच रुपए ही दूँगा।' रिक्शेवाला सोचने लगा, दोपहर हो रही है जेब में केवल बीस रुपए हैं, इनसे बच्चों के लिए एक समय का भरपेट खाना भी पूरा नहीं होगा।

मजबूर होकर बोला ठीक है साब बैठो। रास्ते में रिक्शेवाला सोचता जा रहा था, आज का इंसान दूसरे इंसान को इंसान तो क्या जानवर भी नहीं समझता। ये भी नहीं सोचा यहाँ से आजाद नगर कितनी दूर है, पाँच रुपए कितने कम हैं। मैं भी क्या करूँ? मुझे भी रुपयों की जरूरत है इसलिए इसे पाँच रुपए में पहियों की गति के साथ उसका दिमाग भी गतिशील था।

आजाद नगर पहुँचने के बाद जैसे ही वह रिक्शे से नीचे उतरा। एक भिखारी उसके सामने आ गया। सज्जन व्यक्ति ने अपने पर्स से दस रुपए उस भिखारी को दे दिए और पाँच रुपए रिक्शे वाले को।

रिक्शेवाला बोला, साहब मेरे से अच्छा तो यह भिखारी रहा जिसे आपने दस रुपए दिए। मैं इतनी दूर से लेकर आया और मेरी मेहनत के सिर्फ पाँच रुपए?'
सज्जन व्यक्ति बोला, 'भिखारी को देना पुण्य है। मैंने उसे अधिक रुपए देकर पुण्य कमाया है।'

'और जो मेरी मेहनत की पूरी मजदूरी नहीं दी ऐसा करके क्या तुम पाप के भागीदार नहीं?' रिक्शेवाले ने कहा। उसकी बात सुनते ही सज्जन व्यक्ति को क्रोध आ गया। वह बोला - 'तुम नीच लोगों से मुँह लगाना ही फिजूल है।

इस पर कवी अशोक चक्रधर जी ने क्या खूब कहा हैं
आवाज़ देकर
रिक्शेवाले को बुलाया
वो कुछ
लंगड़ाता हुआ आया।

मैंने पूछा—
यार, पहले ये तो बताओगे,
पैर में चोट है कैसे चलाओगे ?

रिक्शेवाला कहता है—
बाबू जी,
रिक्शा पैर से नहीं
पेट से चलता है।