पुलिस के एक सिपाही ने सुना और उसकी गर्दन पकड़ कर दो रसीद किए और बोला - ’चल थाने, प्रधानमंत्री की बेइज्ज़ती करता है?’
वह बोला - ’साहब मैं तो कह रहा था कि फ़्रांस का प्रधानमंत्री निकम्मा है’
यह सुनकर सिपाही ने दो और लगाए और बोला - ’हमें बेवक़ूफ़ बनाता है! क्या हमें नहीं पता कि कहां का प्रधानमंत्री निकम्मा है!!!