Jan 24, 2013

एक आम आदमी जोर-जोर से चिल्ला रहा था – ‘प्रधानमंत्री निकम्मा है’.....


एक आम आदमी जोर-जोर से चिल्ला रहा था – ‘प्रधानमंत्री निकम्मा है’
पुलिस के एक सिपाही ने सुना और उसकी गर्दन पकड़ कर दो रसीद किए और बोला - ’चल थाने, प्रधानमंत्री की बेइज्ज़ती करता है?’
वह बोला - ’साहब मैं तो कह रहा था कि फ़्रांस का प्रधानमंत्री निकम्मा है’
यह सुनकर सिपाही ने दो और लगाए और बोला - ’हमें बेवक़ूफ़ बनाता है! क्या हमें नहीं पता कि कहां का प्रधानमंत्री निकम्मा है!!!

Jan 23, 2013

'इश्क वाला लव'...............


'इश्क वाला लव'
.
.
के बाद दो दिन से.
.
... .
.
ठण्ड वाली सर्दी लगने के कारण
..
.
जुकाम वाले cold की वजह से
.
.
.
.
.
nose वाली नाक में से.
.
.
.
रिसाव वाला बहाब हो रहा है...

हिंदी का प्रेम और अंग्रेजी का लव - ये दोनों ही शब्द एक व्यापक अर्थ में प्रयोग होते हैं। लव एक मां - बेटे, पति-पत्नी या प्रेमी प्रेमिका के बीच हो सकता है। लव के अलग अलग प्रकारों के लिए अलग अलग शब्द नहीं हैं। उर्दू में अलग अलग प्रकार के प्रेम के लिए अलग अलग शब्द है। प्यार है व्यापक अर्थ में प्रेम जबकि इश्क व्यापक अर्थ का शब्द नहीं है। "इश्क वाला लव" एक खास तरह के लव की ओर इशारा करता है।

Jan 22, 2013

मुंबई के आटो ड्राईवर की लडकी प्रेमा जयकुमार ने सीए परीक्षा टाप किया है ...



मुंबई के आटो ड्राईवर की लडकी प्रेमा जयकुमार ने ने सीए परीक्षा टाप किया है उनका चार सदस्यीय परिवार मुंबई के मलाड इलाके ३०० वर्गफ़ीट के एकमात्र कमरे मे निवास करता है.

हम प्रेमा जयकुमार के हौसले को सलाम करते हैं जिसने जिंदगी की परेशानियों और अपनी गरीबी को अपनी सबसे बड़ी ताकत बना लिया!

हर इंसान की पांच मां होती हैं......


एक अपनी मां

दूसरी दादी मां
...
तीसरी नानी मां

चौथी सासू मां

और एक वो जिसके बारे में मम्मी कहती है, ये हर रोज़ रात 11 बजे तेरी कौन सी मां का फ़ोन आता है?

भगवान ने स्वर्ग में आए सारे पतियों और पत्नियों को एक जगह इकठ्ठा होने को कहा...


भगवान ने स्वर्ग में आए सारे पतियों और पत्नियों को एक जगह इकठ्ठा होने को कहा।
फिर भगवान ने पतियों से दो पंक्तियों में खड़े होने को कहा। पहली पंक्ति में उन पतियों को आना था जो अपनी पत्नी के नियंत्रण में रहते थे और दूसरी पंक्ति में उन पतियों को आना था जो अपनी पत्नियों को नियंत्रण में रखते थे।.
सारे पति पहली पंक्ति में खड़े हो गए....... दूसरी पंक्ति में केवल एक पति खड़ा हुआ
भगवान ने उस एक पति से पूछा, “तुम पत्नी को नियंत्रण में रखते हो?!!!... मुझे भी बताओ! कैसे?!!!”

... उस पति ने कहा, “मालूम नहीं भगवान , मुझे तो मेरी पत्नी ने इस पंक्ति में खड़ा होने को कहा था”