आप से निवेदन है की 1 दिन बाद २६ जनवरी है |
सेना की परेड में लड़ाकू विमान,टैंक़, मिसाइल देखकर ये मत
भूल जाना कि
इस देश मे आजादी के 66साल बाद आज भी इस देश में
84 करोड़30 लाख लोगो के पास एक दिन में खर्च करने
... को 20 रुपये नहीं है ,
मत भूल जाना world hunger report जो कहती है
कि भारत मे हर 1 मिनट में 13 लोग भूख से मर जाते है और
शाम होते तक लगभग 10000 हजार लोग भूख से ही मर
जाते है ,
मत भूल जाना इस देश में 15 करोड़ लोगो के पास आज
भी तन ढकने को 2 मीटर कपड़ा नहीं है ,
मत भूल जाना आजाद होने के 66 साल बाद भी देश
की सरकार आम आदमी की जरुरत की चीजे उसे
नहीं मुहिया करवा पाई ,
मत भूल जाना की कैसे आज भी इस देश
का अन्नदाता (किसान ) आत्महत्या करता है,
मत भूल जाना की आज भी देश के राज नेता उन
शहीदों को उनका हक़ भी नहीं दिला सके जिन शहीदों ने इस
देश की अखंडता बनाये रखा ७१,६५, ९९ के लड़ाई में
अपनी जान हस्ते हस्ते दे दी,
मत भूल जाना की आज भी देश उस मजहब
की चिंगारी की आग पर बैठा है की न जाने कब इस देश के
फिर से दो टुकड़े न कर दे,
मत भूल जाना की कैसे बलात्कार पीडिता को इस देश
का कानून जीते जी तो छोडिये मरने के बाद भी इंसाफ
नहीं दिला सका है क्या उमीद की जाए इस देश के कानून
और राजनेताओ से,
.
.
.
क्या हमारे देश के सात लाख शहीदों ने इसी भारत
की कल्पना की थी जो आज हमारे सामने है राजमार्ग से
निचे उतर कर ४ किलोमीटर अन्दर वो गाँव देखिये तो भारत
आपको वही खड़ा दिखाई देगा जहाँ पर भगत सिंग
या चद्रशेखर जी छोड़ कर गए थ