¤ अगर एक महिला लड़को के कपड़े पहने तो वह मार्डन है, और अगर आदमी लड़कीय़ों के कपड़े पहन ले तो वह पागल या चिड़ियाघर से भागा हुआ प्रानी हो जाता है।
...
¤ अगर एक लड़का किसी लड़की से बात करने की कोशिश करे तो वह फ़्लर्ट कर रहा होता है और अगर लड़की किसी लड़के से बात करने की कोशिश करे तो वह दोस्ती का प्रयास होता है।
¤ अगर एक महिला रोये तो पुरी दुनिया उसके साथ होता है और अगर एक आदमी रोये तो सुनना होगा "क्या औरतों की तरह रो रहे हो, मर्द बनो"।
¤ अगर एक महिला का एक्सीडेंट हो तो गलती दुसरे वाहन चालक की होती है और एक आदमी का एक्सीडेंट हो तो उसे दुनिया कहेगी "तुम पिये हुये हो" या "तुम्हे ड्राइविंग नहीं आती"।
¤ इंटरव्यु के समय महिला जवाब ना दे पाये तो उसकी एक मुस्कुराहट से ही उसे नौकरी मिल जाती है और आदमी सभी सवालो के सही जवाब दे कर भी नहीं चुना जाता।
¤ हर जगह हम सुनते है महिलाओं की इज़्ज़त करें, लेकिन कभी किसी ने नहीं सुना की आदमी की इज़्ज़त करें।
¤ "लेडिज फ़र्स्ट" का नारा तो खुद में साबित करता है कि ये दुनिया महिलाओं की है।
¤ सार्वजनिक स्थलो अथवा बस पर सुनने को मिलेगा "महिलाओं के लिये सीट छोड़ दे", कभी ऐसा कोई किसी आदमी के लिये नहीं कहता।
दोस्तो ये मात्र महिलाओं द्वारा बनाया हुआ भ्रम है कि दुनिया मर्दों की है, वास्तव में दुनिया औरतो की है और राज भी उन्ही का चलता है।
मगर आप इस पर ध्यान न दें क्यूंकि शायद ये भी किसी महिला ने ही लिखा हो क्यूंकि दुनिया महिलाओं की है मर्दों की नहीं
Bahut hi utam!!
ReplyDeleteplz tell me when your next blog is coming!!!
Akhileshjee
very best. I wait for your nest blog.
ReplyDelete