Jan 24, 2013

1990 का दूरदर्शन और हम ::



1.सन्डे को सुबह-2 नहा-धो कर टीवी के सामने बैठ जाना
2."रंगोली" में शुरू में पुराने फिर नए गानों का इंतज़ार करना
3."जंगल-बुक" देखने के लिए जिन दोस्तों के पास टीवी नहीं था उनका घर पर आना
... 4."चंद्रकांता" की कास्टिंग से ले कर अंत तक देखना
5.हर बार सस्पेंस बना कर छोड़ना चंद्रकांता में और हमारा अगले हफ्ते तक सोचना
6.शनिवार और रविवार की शाम को फिल्मों का इंतजार करना
7.किसी नेता के मरने पर कोई सीरियल ना आए तो उस नेता को और गालियाँ देना
8.सचिन के आउट होते ही टीवी बंद कर के खुद बैट-बॉल ले कर खेलने निकल जाना
9."मूक-बधिर" समाचार में टीवी एंकर के इशारों की नक़ल करना
10.कभी हवा से ऐन्टेना घूम जाये तो छत पर जा कर ठीक करना :)

3 comments:

  1. NICE अब सब का सिस्टम आँनलाइन हो गया हैँ

    ReplyDelete
  2. amezing guptajee

    aapne to mere bhi purane dino ka yaad dila dee.

    GRT...

    ReplyDelete
  3. Sahi hai Gupta ji...rote huon ke sath rona haste ke shath hashna...leki ab baten kahan....

    ReplyDelete