Jan 25, 2013

कौन कहता है दुनिया पुरुषों की है, ये दुनिया महिलाओं की है!!!!!!


¤ अगर एक आदमी देर करे तो उसे सुनना पड़ता है "समय किसी का इंतेज़ार नहीं करता", लेकिन एक महिला बस के देर होने की वजह से देर से पहुँचती है।

¤ अगर एक महिला लड़को के कपड़े पहने तो वह मार्डन है, और अगर आदमी लड़कीय़ों के कपड़े पहन ले तो वह पागल या चिड़ियाघर से भागा हुआ प्रानी हो जाता है।
...
¤ अगर एक लड़का किसी लड़की से बात करने की कोशिश करे तो वह फ़्लर्ट कर रहा होता है और अगर लड़की किसी लड़के से बात करने की कोशिश करे तो वह दोस्ती का प्रयास होता है।

¤ अगर एक महिला रोये तो पुरी दुनिया उसके साथ होता है और अगर एक आदमी रोये तो सुनना होगा "क्या औरतों की तरह रो रहे हो, मर्द बनो"।

¤ अगर एक महिला का एक्सीडेंट हो तो गलती दुसरे वाहन चालक की होती है और एक आदमी का एक्सीडेंट हो तो उसे दुनिया कहेगी "तुम पिये हुये हो" या "तुम्हे ड्राइविंग नहीं आती"।

¤ इंटरव्यु के समय महिला जवाब ना दे पाये तो उसकी एक मुस्कुराहट से ही उसे नौकरी मिल जाती है और आदमी सभी सवालो के सही जवाब दे कर भी नहीं चुना जाता।

¤ हर जगह हम सुनते है महिलाओं की इज़्ज़त करें, लेकिन कभी किसी ने नहीं सुना की आदमी की इज़्ज़त करें।

¤ "लेडिज फ़र्स्ट" का नारा तो खुद में साबित करता है कि ये दुनिया महिलाओं की है।

¤ सार्वजनिक स्थलो अथवा बस पर सुनने को मिलेगा "महिलाओं के लिये सीट छोड़ दे", कभी ऐसा कोई किसी आदमी के लिये नहीं कहता।

दोस्तो ये मात्र महिलाओं द्वारा बनाया हुआ भ्रम है कि दुनिया मर्दों की है, वास्तव में दुनिया औरतो की है और राज भी उन्ही का चलता है।

मगर आप इस पर ध्यान न दें क्यूंकि शायद ये भी किसी महिला ने ही लिखा हो क्यूंकि दुनिया महिलाओं की है मर्दों की नहीं

पिछले हफ्ते santa ka बर्थ-डे था......


पिछले हफ्ते santa ka बर्थ-डे था।
मेरी बीवी मुझे विश करना भूल गई।
santa ke माता-पिता और बच्चों को भी मेरा जन्मदिन याद नहीं रहा।
मैं ऑफिस चला गया। ऑफिस में भी मेरे दोस्तों को मेरा बर्थ-डे याद नहीं था।
जैसे ही मैं अपने कैबिन में गया मेरी सेकेट्री ने मुझे गला लगाया और बर्थ-डे विश किया।
... मुझे बहुत खुशी हुई। सेकेट्री ने मुझे डिनर पर बुलाया।
हमने साथ डिनर किया। फिर वह मुझे अपने घर ले गई।
उसके घर पर कोई नहीं था।
उसने मुझसे कहा: बॉस मैं बस 5 मिनिट में अपने बेडरूम से आई।
मैंने कहा: हां बिल्कुल। वह जब पांच मिनिट बाद कैमरे से बाहर निकली तो उसके साथ मेरे बीवी, बच्चे और परिवार वाले मौजूद थे।
वे मुझे सरप्राइज देना चाहते थे।
....................... ....और मैं बाहर पूरे कपड़े.....कर सेकेट्री का इंतजार कर रहा था। बस फिर क्या था हो गया मेरा तलाक.....

Jan 24, 2013

राहुल गाँधी ने कहा 100 में 99 के पास पैसा पहुचेगा .....


राहुल गाँधी ने कहा 100 में 99 के पास पहुचेगा पैसा -जयपुर चिंतन शिविर में
अब प्रश्न :-
1.अभी क्यों नहीं पहुचता ?
2. कितना खा रहे हो अभी
3. क्या आप सिद्ध कर रहे है की आप लोग पिछले 60 सालो से पैसा खा रहे है
... 4. आपके बयान से सिद्ध हुआ की आप घोटाले कर रहे है ..क्यों न अन्दर कर दिया जाय आपको
5. आपने 60 सालो में जो पैसा खाया वो कहा है ...स्विस बैंक वाली बात पक्की है ..मतलब जेल भेजना चाहिए दोनों को ..साथ में जीजा को भी
कुल मिलके राहुल ने साफ़-साफ़ शब्दों में ..कहा की वो भ्रष्ट है ..किसी को कोई शक तो नहीं रहा अब ????

1990 का दूरदर्शन और हम ::



1.सन्डे को सुबह-2 नहा-धो कर टीवी के सामने बैठ जाना
2."रंगोली" में शुरू में पुराने फिर नए गानों का इंतज़ार करना
3."जंगल-बुक" देखने के लिए जिन दोस्तों के पास टीवी नहीं था उनका घर पर आना
... 4."चंद्रकांता" की कास्टिंग से ले कर अंत तक देखना
5.हर बार सस्पेंस बना कर छोड़ना चंद्रकांता में और हमारा अगले हफ्ते तक सोचना
6.शनिवार और रविवार की शाम को फिल्मों का इंतजार करना
7.किसी नेता के मरने पर कोई सीरियल ना आए तो उस नेता को और गालियाँ देना
8.सचिन के आउट होते ही टीवी बंद कर के खुद बैट-बॉल ले कर खेलने निकल जाना
9."मूक-बधिर" समाचार में टीवी एंकर के इशारों की नक़ल करना
10.कभी हवा से ऐन्टेना घूम जाये तो छत पर जा कर ठीक करना :)

एक आम आदमी जोर-जोर से चिल्ला रहा था – ‘प्रधानमंत्री निकम्मा है’.....


एक आम आदमी जोर-जोर से चिल्ला रहा था – ‘प्रधानमंत्री निकम्मा है’
पुलिस के एक सिपाही ने सुना और उसकी गर्दन पकड़ कर दो रसीद किए और बोला - ’चल थाने, प्रधानमंत्री की बेइज्ज़ती करता है?’
वह बोला - ’साहब मैं तो कह रहा था कि फ़्रांस का प्रधानमंत्री निकम्मा है’
यह सुनकर सिपाही ने दो और लगाए और बोला - ’हमें बेवक़ूफ़ बनाता है! क्या हमें नहीं पता कि कहां का प्रधानमंत्री निकम्मा है!!!