Feb 10, 2013

प्र . कोग्रेस का चुनाव चिन्ह "हाथ" क्यों है।..

प्र . कोग्रेस का चुनाव चिन्ह "हाथ" क्यों है।
उ . ये बताने के लिए की भारतियों का भाग्य एक ही परिवार के हाथ में रहेगा।
प्र . डीएमके का चुनाव चिन्ह "सूर्य" क्यों है।
उ . ताकि करूणानिधि के कमरे में आप काला चश्मा पहन के जाए।
प्र . लालू का चुनाव चिन्ह "लालटेन "क्यों है
... उ . बचा हुआ चारा तलाश करने के लिए।
प्र . शिवसेना का चुनाव चिन्ह "तीर कमान" क्यों है।
उ . ये नहीं बताऊंगा भाई मेरी सुरक्षा का सवाल है।

1 comment:

  1. नन्द किशोर जी कांग्रेस का चुनाव चिन्ह हाथ इसका सही मतलब ये है कि ''अपना हाथ जगन्नाथ फिर सभी कम हाथ से ही होते हैं .आपका क्या आप के मन में इच्छा जागे तो आप तिरंगे के तीन रंग का भी कुछ उल्टा सीधा मतलब लगा ही लोगे . .सार्थक प्रस्तुति संवैधानिक मर्यादाओं का पालन करें कैग आप भी जाने अफ़रोज़ ,कसाब-कॉंग्रेस के गले की फांस

    ReplyDelete