Feb 26, 2013

ट्विटर पर इन टिप्पणियों न सिर्फ पवन बंसल का जमकर मखौल उड़ाया गया बल्कि रेल की वास्तविकता बयां करके उन्हें आइना भी दिखाया गया।

रेलमंत्री पवन बंसल ने जैसे ही अपना बजट भाषण पढ़ना शुरू किया, ट्विटर पर धड़ाधड़ टिप्पणियां उन्हें लेकर आनी शुरू हो गई। इन टिप्पणियों न सिर्फ पवन बंसल का जमकर मखौल उड़ाया गया बल्कि रेल की वास्तविकता बयां करके उन्हें आइना भी दिखाया गया।

आप भी पढ़िए कुछ चुनिंदा टिप्पणियां..

Viveck Tewari
रेल मंत्री पवन बंसल बजट में कसीदे पढने से अच्छा सिर्फ चार शब्दो पर कार्य करें तो कायापलट हो जाये । समय, सुविधा, सफाई और सुरक्षा।

ravish kumar ‏
आज पवन बंसल के बजट का मुक़ाबला चेपाक स्टेडियम में चल रहे मैच से है । कहीं भारत जीता तो जनाब लोकसभा और राज्य सभा टीवी पर ही नज़र आएंगें ।

संदीप जाखड़
पहले अभिजीत मुखर्जी अपने पप्पा के अभिभाषण को सौ में से सौ दे रहा था आज पवन बंसल के सुपुत्र ! #कहों सब मेरा परिवार ही मेरी देश-दुनिया हैं !

कड़वा सच
मुलायम की रेल बजट पे प्रतिकिरया -----------हमने पवन बंसल को सुझाव दिया था की यू पी से पाक ,एक आंतकवादी बम रथ चलाया जाए , नही माना

अंग्रेजियत हटाओ ‏
रेल मंत्री पवन बंसल का भाषण सुन रहे लोगो को आस्था चैनल देखने की कोई जरुरत नहीं है।

Abhay
पवन बसंल को बताओ कि जब टिरेन में हम अपना लैपटाँप प्लग-ईन करता हूँ, ससुरा टच-पैड काम ही नही करता। आ जाओ स्क्रु-ड्रायवर और पाना-पेंचकश ले के!


chanchal sharma
एक ट्रेन के खाने में मरा चूहा निकला था !! वो खाया भी नही था उस परिवार ने,और पवन बाबू ने उसकी कीमत भी जोड़ दी हैं बजट में। ट्रेन के बाथरूम से आधी ट्रेन नगरपालिका के शौचालय का फील देती है!पहले वो साफ़ कर देते पवन जी!हराम का पैसा आम आदमी के पास नही,आपके पास है


Dr. Kumar Vishvas
फागुन का महीना पवन करे"चोर"अरे"चोर"नहीं बाबा"शोर".(बैठ जाइये,कृपया बैठ जाइये,शांति से बैठ जाइये)AC में चलने वालो पसीना लादिए आप तो मंत्री जी

prabhat shunglu
मैडम खुश, पवन का टिकट फिर पक्का।

Bad Company
पवन बंसल आप रेल बजट की $%$&& कर लो पर हर बर्थ के पास चार्जिंग पाइंट लगाना मत भुलना, संडास के पास जा के चार्ज करने में तकलीफ होती है

shivendra parmar
पवन बंसल ने अमेठी से रायबरेली तक मां -बेटा एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की है

Deepesh Lakhera
ट्रेन में चाय-वाय तो ठीक मिलती नहीं, वाय-फाय लगवाएंगे बंसल जी

अंग्रेजियत हटाओ
पवन बंसल चाहे जितना भी किराया बढ़ा ले लेकिन वे ये क्योँ भूल जाते हैँ अगले साल लोक सभा सीट का टिकट हमलोग हीँ काटने वाले ह


Paresh Rawal
क्या पवन बंसल ने बॉलीवुड से हॉलीवुड के लिए किसी डॉयरेक्ट ट्रेन की घोषणा की है? हमारे कलाकारों की हॉलीवुड जाने की इच्छाओं को ध्यान में रखते हुए यह भी किया जाना ही चाहिए।

parasmani ‏
जिस वक्त पवन बंसल रेल बजट पढ़ रहे थे ठीक उसी वक्त मध्यप्रदेश के विदिशा में एक रेल के नीचे आने से दो बच्चों की मौत हो गई। गुस्साई भीड़ ने स्टेशन में आग लगा दी।

AKHILESH AGRAWA
ईमानदारी से ऐसा लग रहा था जैसे पवन बंसल स्वर्गीय राजीव गांधी की याद में हवन कर रहे हों।


Dimpled doctor ‏
पवन बंसल की भांजी मेरी जूनियर है। वह फ्री वाई फाई को लेकर ऐसे उत्सुक है जैसे खास उसी की सिफारिश पर पवन बंसल ने घोषणा की हो।


Amit Daga
श्री पवन बंसल- भारतीय रेलमंत्री, बेचारे इतने सीधे हैं कि आज मैं उनकी आलोचना नहीं करूंगा।

Nikhil Mehta
बजट सिर्फ वादे और योजनाओं के लिए ही नहीं होता है, इन्हें निश्चित समयसीमा में लागू भी किया जाना चाहिए।

Sanjay Bajoria
पवन बंसल ने कहा- रेलवे ट्रैक लगातार साफ करवाए जाएंगे ताकि लोगों को साफ और स्वच्छ शौचालय मिल सकें!

Kanchan Gupta
सोनिया के संसदीय क्षेत्र पहुंची रेल। पवन बंसल ने गांधी परिवार का कर्ज अच्छे से अदा किया है।

Utkarsh Dayal
लोगों की इंटरनेट के प्रति लत को ध्यान में रखकर ही पवन बंसल ने फ्री वाई फाई की घोषणा की है।

Zeal Soni
ईमानदारी से बताइये, रेल बजट से पहले कितने लोगों को पता था कि पवन बंसल हमारे रेलमंत्री हैं।


tHeMantal
प्रिय पवन बंसल जी, यदि आप फ्री वाईफाई की जगह आईआरसीटीसी के लिए नए सर्वरों की घोषणा करते तो शायद लोग आपकी ज्यादा तारीफ करते।

Sundar Rajan
लो कर लो बात...आईआरसीटीसी की वेबसाइट चलती नहीं है और पवन बंसल फ्री वाई फाई की बात कर रहे हैं।


Raman
सवाल- पवन बंसल से पहले कांग्रेस की ओर से अंतिम बार रेल बजट किसने प्रस्तुत किया था।
उत्तरः 16 साल पहले सुरेश कलमाड़ी ने किया था
(और अब कलमाड़ी क़ॉमनवेल्थ घोटाले के लिए प्रसिद्ध है। )

Monsoon Rider
इस रेल बजट की सबसे अच्छी बात यह है कि ममता बनर्जी पवन बंसल से इस्तीफा नहीं मांग पाएंगी।

Anu Jayaswal
रेलमंत्री पवन बंसल ने उन लोगों के लिए विशेष पुरस्कार की घोषणा की है जो आईआरसीटीसी के जरिए टिकट बुक करने में कामयाब हो जाएंगे।


No comments:

Post a Comment